March 15, 2025

थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने 3 हत्याभियुक्तो को गिरफ्तार

 थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने 3 हत्याभियुक्तो को गिरफ्तार

मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आज़मी रिज़वी)–थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा 3 हत्याभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशांदेही पर मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक एवं घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी है।जानकारी के अनुसार दिनांक 9-1-2023 को वादिनी किरन पत्नी लवकुश कश्यप निवासी नाऊहार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने थाना फतेहपुर पर अपने पति के गुम होने की सूचना दर्ज करायी थी।जिसके क्रम में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी तथा दिनांक 28-1-2023 को वादिनी द्वारा अपने गांव के ही पवन वर्मा पुत्र ओमकार,नरेन्द्र कश्यप पुत्र छोटेलाल व राजेन्द्र यादव पुत्र रामआधार के विरुद्ध अपने पति के अपहरण करने की सूचना दी गयी थी।जिसके आधार पर थाना फतेहपुर में मुअसं 53/2023 धारा 364 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी।इसी क्रम मे जनपद लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत बीबीडी थाने मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।जिसकी फोटो व कपड़े देखकर दिनांक 29-1-2023 को वादिनी द्वारा अपने पति के रुप में पहचान की गयी।तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि बढोत्तरी की गयी।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृव्य अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव,वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल रामसुन्दर यादव,अमित कुमार सिंह,हरेन्द्र बहादुर सिंह,कांस्टेबल योगेन्द्र यादव,ज्ञानेन्द कुमार,राहुल सिंह की थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अभियुक्त पवन वर्मा पुत्र ओंकार निवासी नाऊहार थाना फतेहपुर, नरेन्द्र कश्यप पुत्र छोटेलाल कश्यप, राजेन्द्र उर्फ बन्टी यादव पुत्र रामआधार निवासीगण खपुरवा खानपुर थाना फतेहपुर को फतेहपुर- बेलहरा रोड पर निजामुद्दीन कोल्ड स्टोर के मोड़ से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो के कब्जे,निशांदेही पर घटनास्थल मे फेंका हुआ मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक एवं घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।अभियुक्तो ने घटना के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया गया कि मृतक लवकुश मत्स्य जीवी सहकारी समिति नाऊहार का उपाध्यक्ष था और समिति के समस्त कागजात उसी के पास थे।अभियुक्त पवन वर्मा इस समिति का सचिव था जो नई समिति का गठन कर अभियुक्त नरेन्द्र को सदस्य बनाते हुए अध्यक्ष बनाना चाह रहा था।जिसके लिए मृतक से समस्त कागजात मांग रहा था ताकि समिति पर इसका वर्चस्व बना रहे जिसमें मृतक लवकुश रोड़ा बना हुआ था।इस कारण से अभियुक्त पवन ने अभियुक्त नरेन्द्र व राजेन्द्र को साथ मिलाकर दिनांक 5-1-2023 को मृतक लवकुश का अपहरण कर सरकारी देशी शराब पिलाकर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर के चतुराबेहड़ गांव के पास शारदा नहर मे हत्या कर शव को फेंक दिया था।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in