March 15, 2025

एटा में कुत्ता चोरों का आतंक, स्कूटी सवार दो लोगों ने एक सफेद रंग के पवेलियन कुत्ते को किया चोरी, कुत्ता चोरी का पूरा मामला CCTV कैमरे हुआ कैद

 एटा में कुत्ता चोरों का आतंक, स्कूटी सवार दो लोगों ने एक सफेद रंग के पवेलियन कुत्ते को किया चोरी, कुत्ता चोरी का पूरा मामला CCTV कैमरे हुआ कैद

एटा उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–

एटा में कुत्ता चोरों का आतंक, स्कूटी सवार दो लोगों ने एक सफेद रंग के पवेलियन कुत्ते को किया चोरी, कुत्ता चोरी का पूरा मामला CCTV कैमरे हुआ कैद,

पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार,

2 कुत्ता चोर सफेद कलर की स्कूटी से आए थे और कुत्ता स्वामी मुकेश राजपूत के घर के बाहर टहल रहे पवेलियन कुत्ते को उठाकर ले गए,

कुत्ता स्वामी मुकेश वर्मा अपने पालतू कुत्ते को रखते थे अपने बच्चे की तरह, मुकेश राजपूत और उनकी पत्नी कुत्ता चोरी से दोनों है आहत,

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंधी मोड़ का मामला।

रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in