August 9, 2025

हरचन्द्रपुर में बृक्षारोपण के लिये खड्डे खुदबाने तहसीलदार स्वयं पहुंचे

 हरचन्द्रपुर में बृक्षारोपण के लिये खड्डे खुदबाने तहसीलदार स्वयं पहुंचे


किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–रसात का आगमन हो चुका है। येसे में पेडपौधों को रोपने के लिये प्रशासन ने भी कमर कस ली है।सोमवार को तहसीलदार विशाल यादव लेखपाल राजेश शाक्य के साथ गांव हरचन्द्रपुर खरगपुर गये। वहां उन्होंने पूर्व प्रधान सुखदेव तोमर से मुलाकात कर पौधों को रोपने के लिये स्थान का चयन किया। गांव में स्थित ग्रामसमाज की गाटा संख्या 586/0.2710 में करीब 450 पौधे रोपने का लक्ष्य निधार्रित किया गया। सोमवार को वहां पर खड्डे खोदने का अभियान प्रारम्भ किया गया। लेखपाल राजेश शाक्य ने बताया कि मंगलवार से पौधों की रोपाई प्रारम्भ की जायेगी। तहसीलदार ने कहा कि पौधों को रोपना आसान है। असली लडाई इनको बचाने की होगी।

Bureau