March 15, 2025

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न

 मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न

बाराबंकी:(अज़मी रिज़वी)-मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस मे कुल 20 शिकायते आयी जिसमे से बाल विकास विभाग से संबंधित एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील दिवस से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत ठाकुरपुर मे गौशाला एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दिवस के बाद ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा,क्षेत्र पंचायत असीम श्रीवास्तव,सुधांशु वर्मा आदि के साथ उन्होने जीआईसी कालेज सिरौलीगौसपुर के सामने बने राजकीय ऑडिटोरियम एवं पार्क का निरीक्षण किया।उन्होने खंड विकास अधिकारी को इनका सौंदर्यीकरण कराए जाने का निर्देश दिया।तहसील दिवस मे विश्वनाथ निवासी ग्राम सोंधवा ने ग्रामीण बैंक के अधिकारियो की शिकायत करते हुए कहाकि बैक के मैनेजर क्षेत्र के हजरतपुर,सोंधवा आदि गांवो के खाताधारको से अभद्र व्यवहार करते है।तथा बैंक के द्वारा उसकी वृद्धा पेंशन व मनरेगा मजदूरी का पैसा केसीसी मे काट लिया है।जिससे उसका जीवन यापन नही हो पा रहा।

शिकायत पर सीडीओ एकता ने बैंक के एलडीएम को फोन कर इसका समाधान करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार कस्बा इचौली निवासी माधुरी स्वर्गीय प्रेमचंद ने अपनी शिकायत मे कहाकि मत्स्य पालन के लिए वतनी ताल गाटा संख्या 499 दस वर्ष के लिए पट्टा आवंटित किया गया था। किंतु गांव के विपक्षी तालाब पर अवैध कब्जा करने के लिए जबरन हमारा कब्जा हटाने का प्रयास कर रहे है।

तहसील दिवस मे उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह, एडिशनल एसपी मनोज कुमार पाण्डेय,खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,तहसीलदार न्यायिक सुरेंद्र कुमार ने भी फरियादियो की समस्याएं सुनी।इस मौके पर सहायक वन क्षेत्राधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा,सीडीपीओ अर्चना वर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला सहित तहसील से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Bureau