उप जिलाधिकारी गरौठा की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज माह के तृतीय शनिवार को तहसील गरौठा सभागार में क्षितिज द्विवेदी उप जिलाधिकारी गरौठा की अध्यक्षता मैं तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व विभाग के 10, पुलिस विभाग के 15, विकास के 4 तथा अन्य 7 शिकायती पत्र सहित कुल 36 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग से संबंधित कोई भी शिकायती पत्र नहीं आया तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में नेपाल सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रज्ञा पाठक पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा, वंदना कुशवाह तहसीलदार गरौठा सहित तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले थानों के थाना प्रभारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे! प्राप्त शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग की ओर अग्रेषित करते हुए उप जिलाधिकारी गरौठा ने शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही अमल में लाकर निष्पक्ष रुप से सफलतापूर्वक एवं समय अवधि के अंदर निस्तारण के लिए कड़े निर्देश दिए!