August 13, 2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न

पत्रकारों का किसी तरह का कोई उत्पीड़न बर्दास्त नही- पाण्डेय

कोंच/जालौन:(जीशान राईन)–आज नगर के पंचानन के पास जालौन रोड स्थित मां पीतांबरा होटल पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई इस बैठक मे मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री नसीम सिद्दीकी मंचस्थ रहे बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय ने कहा की संगठन मे पत्रकारों का पुरा सम्मान हैं यह संगठन पत्रकारों की अन्याय की लड़ाई लडता हैं उन्होंने कहा की पत्रकार स्वाभि मान सम्मान से समक्षोता न करें पत्रकारों की समस्या ओ के लिये वह सदैव तैयार रहा करते है उन्होंने साफ किया की पत्रकारों की समस्या ओ के ज़ब भी कोई आता हैं तो उनके दिनरात कही भी चलने के लिये तैयार हैं पत्रकारों का उत्पीड़न किसी क़ीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा जिला महामंत्री नसीम सिद्दीकी ने कहा की पत्रकार अन्याय के खिलाफ आवाज उठाये इससे पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय व् नसीम सिद्दीकी का माला पहनाकर स्वागत किया इस बैठक मे जिला महामंत्री जितेंद्र कुशवाहा जिला सचिब संतोष सोनी तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव जीशान राईन भूरेलाल कुशवाहा जान मुहम्मद देवेन्द्र कुशवाहा पवन यागिक संतोष निरंजन भानु प्रताप सिंह कुशवाहा आदि ने अपने अपने विचार रखे इस बैठक मे अनंगपाल सिंह गुर्जर पडोरी संदीप अग्रवाल के के श्रीवास्तव डा शुभम मिश्रा देवेन्द्र शर्मा आदित्य मिश्रा देवेन्द्र कुशवाहा राम प्रताप शर्मा सुनील प्रजापति पवन राठौर नंद लाल चौरसिया पवन यज्ञक संजय गोस्वामी संतोष सोनी मयंक अग्रवाल जान मुहमद और विनोद कुमार उपस्थित रहे बैठक का सफल संचालन संदीप अग्रवाल ने किया।

Bureau