August 13, 2025

किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

 किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)– कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपनी दादी के साथ रहती है जबकि माता-पिता दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। बीते दिन दोपहर किशोरी दुकान से सामान लेने गई थी। आरोप है कि तभी गांव का ही युवक वहां पहुंच गया और घर चलने की बात कहने लगा, विरोध करने पर मारपीट की। बाद में घर पहुंची किशोरी से दुष्कर्म किया। जब दादी घर आई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।


किशोरी ने घटना की सूचना दिल्ली में रह रहे माता-पिता को दी। परिजनों के आने पर रविवार की रात शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ कार्रवाही के लिए तहरीर दी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in