September 19, 2025
Breaking

प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर छात्रों संग अध्यापिकाओं ने बांधी शिक्षक साथियों को राखी

 प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर छात्रों संग अध्यापिकाओं ने बांधी शिक्षक साथियों को राखी

सुल्तांगज/मैनपुरी:–जनपद मैनपुरी के ब्लाक सुल्तानगंज की ग्राम सभा रजवाना पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर छात्रों संग अध्यापिकाओं ने बांधी शिक्षक साथियों को राखी। प्राथमिक विद्यालय रजवाना के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली (नेशनल अवॉर्डी टीचर) के नेतृत्व में सभी छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधते हुए अपनी सुरक्षा की शपथ दिलवाई जिसको सभी छात्रों ने वचन देते हुए सभी बहनों को आशीर्वाद दिया इससे पूर्व सभी छात्राओं ने रंग बिरंगे फूलों से थाली सजाकर अपने भाइयों को टीका लगाकर आरती उतारते हुए उनकी कलाई पर अपनी रक्षा का अटूट धागा बांधा तत्पश्चात सभी महिला शिक्षिकाओं ने अपने सहकर्मियों के हाथों में राखी बांधते हुए रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी।

प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि वे हर वर्ष रक्षा बंधन पर्व पर अपने स्टाफ से पूरी श्रद्धा के साथ इस पर्व को मानते हैं उन्होंने कहा कि सभी पर्वों में उन्हें सबसे प्रिय यही पर्व है जिसमें भाई बहन के पवित्र प्रेम के रिश्ते को एक धागे से मजबूत किया जाता है यह अटूट विश्वास का पर्व है इस अनमोल पर्व की कोई सीमा नहीं हम सबको इस पवित्र पर्व को मिलजुल कर मानना चाहिए।

इस अवसर पर सहायक अध्यापक अरुण प्रताप सिंह,श्रीमती मंजू देवी,श्रीमती निर्मला राजपूत,श्रीमती अनुपम,गंगा श्री,विनीता देवी,रानी देवी आदि उपस्थित रहीं।

Bureau