विश्व टीचरर्स डे दिवस में कालेज प्रवंधक सहित टीचरों ने दिया धरना । दवंग ग्राम प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा

बदायूं/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)– – बदायूँ जिले के थाना विसौली क्षेत्र के ग्राम दवतोरी स्थित कुमारी मंजुलता मैमोरियल इन्टर कालेज में लगा लगभग चालीस वर्ष पुराना यू के लिप्टिस का पेड़ अचानक गिर गया था जिसे आधा हिस्सा पेड को टीचर एक सवारी में भर कर लेजा रहे थे जिसमें उन्हें विद्यालय का फर्नीचर बनवाना था । आरोप है कि गाँव का ही दवंग ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने मिलकर रास्ते लकड़ी लूट ली और टीचरों से गाली व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वह लकड़ी अपने कब्जे में लेकर चौकी पर रखवा दी । लेकिन पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।इस सम्बन्ध में कालेज प्रवंधक विजय भान सिंह ने थाना व एसडीएम को लिखित सिकायती पत्र दिया लेकिन उसपर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी । गुस्साये कालेज के स्टाफ ने तहसील पर जाकर धरने पर वैठ गये।
प्रवंधक विजय भान सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त ग्राम प्रधान एक दवंग व्यक्ति है जिसने पूर्व में अपने लाइसंसी रिवालवर से हत्या भी की गयी थी लेकिन राजनीति के चलते इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी जिससे उसके हौसले बुलन्द हो गये है । धरना स्थल पर पहुंची एसडीएम ज्योति शर्मा ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है । उन्होंने कहा कि अगर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो हम इसी प्रकार धरने पर बैठे रहेंगे । जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।