August 9, 2025

शिक्षकों द्वारा विद्यालय के खिलाफ षड्यंत्र की जांच की मांग

 शिक्षकों द्वारा विद्यालय के खिलाफ षड्यंत्र की जांच की मांग

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी डॉ पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल झांसी के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय की छवि धूमिल करने वाले असामाजिक तत्व वा षड्यंत्र करने वालों की जांच कराए जाने की मांग की गई। ज्ञातव्य हो कि रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पंडित अनुराग शर्मा (सांसद ,झांसी ललितपुर) एवं एसएसपी के कार्यालय पहुंच कर उन्हें ज्ञापन दिया और अपनी बात अग्रसारित कराने की गुहार की। शिक्षकों ने बताया कि पिछले आठ 10 माह से विद्यालय की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं , जिसका सीधा प्रभाव शिक्षकों की कार्य क्षमता पर पड़ रहा है। मानसिक दबाव के कारण शिक्षक आहत हो रहे हैं।

आरएलपीएस के समस्त शिक्षकों ने सांसद को ज्ञापन देते हुए अपनी बात कही। सांसद द्वारा आश्वस्त भी किया गया। तत्पश्चात एसएसपी कार्यालय में भी ज्ञापन दिया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in