विकास की बात: 17.5 लाख से चहका पालिका का सभागार

उत्तर प्रदेश:–नगरपालिका का सभागार अब शहर के लोगों को भव्य रूप में नजर आएगा। 17.5 लाख में सभागार को हाईटेक किया गया है। 80 दिन लगातार काम चलने के बाद सुंदरीकरण का काम पूरा हो पाया है।नगरपालिका का सभागार लंबे समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था। बोर्ड बैठक में इस सभागार के सुंदरीकरण का प्रस्ताव पास हुआ था। दस लाख रुपये इसके लिए स्वीकृत किए गए थे।
काम शुरू हुआ तो रिक्वायरमेंट के हिसाब से लागत बढ़ती चली गई। सुंदरीकरण के साथ सभागार को हाईटेक किया गया है। सभागार में छह एसी लगाए गए हैं। साउंड सिस्टम लगाया गया है। फर्श से लेकर छत तक सब कुछ बदल गया है। इसी के साथ दर्शक गैलरी का भी सुंदरीकरण किया गया है। पुराने पंखे हटाकर सभी नये पंखे लगाए गए है। सुंदरीकरण का कार्य लगातार 80 दिन चला तब जाकर पूरा हो पाया। अब सभागार भव्य रूप में नजर आ रहा है।