March 15, 2025

सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान”

 सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान”

मैनपुरी:(दिलनवाज़)-“सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान” करहल आजाद हिंद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्री मती रामकिशोरी यादव ने कहा है सड़क पर स्वयं सुरक्षा अपनी व दूसरों की कैसे करें बताया जागरूकता पर बल दिया उन्होंने एन सी सी कैडिटों को श्लोगन पट्टिका नियम के साथ रैली को रबाना किया।

एन सी सी सीनियर कैप्टेन रामकिशोर प्रेमी,जूनियर लेफ्टनेंट दिलशेर कुरील,अमित कुमार आदि शिक्षकों ने रैली को विद्यालय से बाजार में सड़क सुरक्षा के नारे लगाए।रैली तहसील मुख्यालय पहुँची तो करहल उपजिलाधिकारी आर एन वर्मा ने एन सी सी कैडिटों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा है ये जागरूकता सभी मे सडक पर चलने पर आ जाये तो काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।


प्राथमिक विद्यालय ककवाई के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
करहल नगर क्षेत्रों के लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ककवाई के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी, छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा, सड़क सुरक्षा को अपनाएं जीवन को खुशहाल बनायें, सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान , ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान, जैसे स्लोगनों से जागरूक किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर नारायण दुबे और सहायक अध्यापिका अनन्या वर्मा ने छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी ।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैरार शाहपुर के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियम से जागरूक किया तथा
ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।करहल तहसील के बरनाहल आदि में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैरार शाहपुर के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली तथा जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया।

इसी क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बिना हेलमेट,बिना सीटवैल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों को रोककर हेलमेट,सीटवेल्ट लगाकर चलने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेश अवस्थी,अमित प्रताप सिंह,धर्मवीर चौहान,अमित त्रिवेदी,धर्मेंद्र यादव, ग्रीश यादव सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Bureau