March 15, 2025

ड्यूटी न उठाने वाले बीएलओ के विरूद्ध करें कार्यवाही

 ड्यूटी न उठाने वाले बीएलओ के विरूद्ध करें कार्यवाही

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– (सू0वि0) उप जिलाधिकारी संजीव ओझा अवगत कराया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय चुनाव 2022 के अन्तर्गत तहसील कोल में बी0एल0ओ0 की ड्यूटी लगाई गयी थी, जिनमें से कुछ बी0एल0ओ0 के द्वारा ड्यूटी नहीं उठाई गई है और न ही इनके द्वारा फोन रिसीव किया जा रहा है, जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहा है।
श्री ओझा ने उक्त के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 की ड्यूटी प्राप्त न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अपने स्तर से विधि अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इन कार्मिकों ने नहीं उठाई ड्यूटी

रैनू रानी, शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय पला ऐसी, प्रशान्त सक्सैना चतुर्थ कर्मचारी प्राइमरी पाठशाला रूस्तमपुर सकत खां, फरहीन नसीम, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चिलकौरा, लाखन सिंह चतुर्थ कर्मचारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर, बबीता, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय करीलिया, कौशल किशोर, चतुर्थ कर्मचारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर मडराक, भाष्कर भारती चतुर्थ कर्मचारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय करसुआ, दीप्ति माहेश्वरी, सहायक अध्यापक प्राइमरी पाठशाल नगला मानसिंह, इरम फातिमा, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोथी, नन्दनी शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय सलेमपुरमाफी, अंजना सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहारनपुर, सबा परवीन, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बरहेती, वन्दना शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय सिंघारपुर, जीनत परवीन, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय महेशपुर।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in