March 15, 2025

हाजी नवाब अली महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह सम्पन्न

 हाजी नवाब अली महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह सम्पन्न

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-हाजी नवाब अली महाविद्यालय लहरपुर में छात्र व छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख हरगांव कमलेश वर्मा उपस्थित हुए कालेज के प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन हसीन अंसारी ने किया | छात्रों अभिभावकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कमलेश वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारे देश के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कुशल और होनहार नागरिक बनकर देश और समाज की बेहतर सेवा के लिए तैयार हो वर्तमान समय में शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करने को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बहुत महत्व है इसीलिए सरकार छात्रों को निशुल्क टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण कर रही है सभी छात्र इसका सदुपयोग करके अपनी शिक्षा के स्तर में वृद्धि करें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राकेश कुमार बाबा, अनवर अली, कौशल कुमार, मौलाना सिराज ,शादाब खान, जेड आर रहमानी एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए विद्यालय के प्राचार्य जमाल अख्तर ने उपस्थित जन को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर नाज़नीन नाज , प्रज्ञा मिश्रा , प्रियांशी गुप्ता आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके शिक्षा के महत्व का बखान किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान अबरार खान, आलोक सक्सेना, कौशल कुमार संघ प्री, हाशिम अंसारी, अंकित यादव, जितेंद्र वर्मा , नवीन वर्मा ,ओमकार राजपूत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे,

Bureau