March 15, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया सैयद रिजवान रसूल

 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया सैयद रिजवान रसूल

रुदौली/अयोध्या:(मुनीर अहमद अंसारी)–सैयद रिजवान रसूल मियां अपने आवास खान खा गेरोंडा पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण कराकर मा० अखिलेश यादव जी के हाथो को मजबूत करने का संकल्प लिया, सभी का हार्दिक स्वागत – अभिनंदन।

चेहल्लुम के शुभ अवसर पर श्री सैयद रिजवान रसूल मियां साहब जी के यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। आप सभी को चेहल्लुम पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस मौके पर सदस्य ग्रहण करने वालों में बहोरीकपुर निवासी कमरुद्दीन इंदर धीमान,सीवन मुकीम अहमद वाजिदपुर निवासी मोहम्मद शफीक इसी क्रम में सराय अहमद जखोली मुरादाबाद दर्जनों गांव से समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर मोहम्मद दाऊद शाहिद अली अयाज अहमद उर्फ अज्जू मुनीर लाला मरगूब अहमद सोनू ठाकुर जमीनी नेता समीउल्लाह माजिद अली जिला पंचायत सदस्य असगर अली समाजसेवी नियाज अहमद कामरान नंबरदार मोहम्मद शादाब नंबरदार सैकड़ों में लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in