September 19, 2025
Breaking

स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं की तकदीर बदल सकते हैं :अरविंद वशिष्ठ

 स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं की तकदीर बदल सकते हैं :अरविंद वशिष्ठ


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सूद के मुख्य आतिथ्य एवं समाजवादी पार्टी के नेता एवं सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में मनाई गई गोष्ठी का शुभारंभ अजय सूद एवं अरविंद वशिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया और माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की! मुख्य अतिथि अजय सूद ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे।उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था, यहां उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में अमेरिका के भाइयों और बहनों के साथ की उनके भाषण पर आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ शिकागो पूरे 2 मिनट तक तालियों से गूंजता रहा!ये वो भाषण है जिसने पूरी दुनिया के सामने भारत को एक मजबूत छवि के साथ पेश किया!

अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवाओं की तकदीर बदलने की ताकत रखते हैं उन्होंने कहा कि उठो , जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो उनका यह वाक्य युवा में नई ऊर्जा का संचार करता है और उसे पुनः उस लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करता है भारतीय युवा में अध्यात्म की अलग जगाने वाले स्वामी विवेकानंद देश के पहले ग्लोबल यूथ थे इसीलिए आज संपूर्ण राष्ट्र उनकी जयंती को युवा दिवस के रूप में मना रहा है हम ऐसे यूथ आईकॉन को शत-शत नमन करते हैं!


उक्त अवसर पर नीरज अग्रवाल , निखिल पाठक,मोहर सिंह राठौर, अफसर खान ,प्रभा पाल, मनीषा पांडे , हैदर अली, मनीष रायकवार अभिषेक दिक्षित,शादाब खान, सिद्धार्थ गौतम, अमित चक्रवर्ती आदि ने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की! सभा का संचालन हैदर अली ने किया आभार नीरज अग्रवाल ने व्यक्त किया!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in