पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन महोबा का किया गया औचक निरीक्षण, निर्माणकार्य की भौतिक स्थिति का किया अवलोकन, पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुये दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश-

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–आज दिनांक 28.12.2022 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन महोबा का औचक निरीक्षण किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में प्रस्तावित वाउण्ड्री वाल के निर्माण की रुपरेखा का भौतिक सत्यापन किया गया, भौतिक सत्यापन के दौरान पुलिस लाइन की हदबन्दी को देखते हुये निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण रुप से कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही पुलिस लाइन में प्रचलित अऩ्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिये । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया । परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल करायी गयी, पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात सुश्री हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह सहित अन्य अधि./कर्म. मौजूद रहे ।