March 15, 2025

मिशन समर्थ के तहत 04 बच्चों की हुई सर्जरी। सर्जरी से स्वस्थ हो रहे बच्चों की संख्या 21 हुई

 मिशन समर्थ के तहत 04 बच्चों की हुई सर्जरी। सर्जरी से स्वस्थ हो रहे बच्चों की संख्या 21 हुई

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–जिला प्रशासन की बेहद महत्वपूर्ण पहल मिशन समर्थ के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के नेतृत्व में जनपद के दिव्यांग बच्चों को सर्जरी के माध्यम से खुशहाल जीवन प्रदान करने की कवायद लगातार जारी है।


इस मिशन के अंतर्गत अलग-अलग चरणों में सर्जन डॉ0 जीएल अरोड़ा द्वारा चिन्हित बच्चों की सर्जरी की जा रही है।
मिशन समर्थ में 12 वर्ष की शना, 05 वर्ष के आरव, 07 वर्ष के मयंक और13 वर्ष के तुसार सहित कुल 04 बच्चों की सर्जरी के साथ अब सर्जरी से स्वस्थ हो रहे बच्चों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है।


जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने टीएमयू पहुँचकर डॉक्टर से मुलाकात की और बच्चों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को कुछ दिनों के उपरांत हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी और इसके बाद नियमित रूप से इन सभी बच्चों की सर्जरी का परीक्षण होता रहेगा।


जिलाधिकारी के निर्देश पर चाइल्ड केयर प्रोडक्शन फंड का आमजन की सुविधा के दृष्टिगत क्यूआर कोड भी जनरेट कराया गया है ताकि जनपद के संभ्रांत जनों को स्वेच्छा से फंड में आर्थिक सहयोग करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in