August 9, 2025

बार काउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के चुनाव के लिये मांगा समर्थन

 बार काउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के चुनाव के लिये मांगा समर्थन

अध्यक्ष ने पांच अधिवक्ताओं को सीओपी वितरित की

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–अगली वर्ष वार काउन्सिल आफ उत्तरप्रदेश के चुनाव होने बाले हैं। पर इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।


शुक्रवार को जनपद मैनपुरी के वार काउन्सिल के अध्यक्ष सौरभ यादव एडवोकेट तहसील में आये। उन्होंने अगली साल होने बाले वार काउन्सिल आफ उत्तरप्रदेश के सदस्य के तौर पर चुनाव लडने के लिये तहसील के समस्त अधिवक्ताओं से समर्थन की मांग की। तहसील के समस्त अधिवक्ताओं ने सौरभ यादव का सम्मान किया औैर उनको अपना पूरा समर्थन देने का वचन भी दिया। उन्होंने पांच अधिवक्ताओं जिनमें सीओपी(सटिर्फिकेट आफ प्रेक्टिस) वकालत करने का प्रमाणपत्र बितरित किये।

इस अवसर पर अध्यक्ष उदयप्रताप यादव,राहुल शाक्य,ब्रजेन्द्र यादव,रोहित यादव,अवधेस यादव,रमाकान्त दुबे,योगेन्द्र चौहान,उपदेश शाक्य,पुष्पेन्द्र दुबे,जीतू मिश्रा,कमलेश दुबे, आशीष तिवारी,आदित्य दीक्षित,जितेन्द्र शाक्य,प्रदीप सक्सैना,मीना शाक्य सहित कई अधिवक्तागण मौजूद थे।

Bureau