पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने अवैध असलहों पर चलवाया बुलडोजर,

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव) – पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने अवैध असलहों पर चलवाया बुलडोजर,
आयुध अधिनियम , एनडीपीएस एक्ट तथा विद्युत अधिनियम व जुआ अधिनियम के कुल 1179 मालो का किया गया निरस्तीकरण ,
सदर माल खाना व समस्त थानों में लंबित मामलों का निरस्तीकरण कराया गया ,
माल निरस्तीकरण कमेटी के अध्यक्ष अपर एसपी सहित सदर सीओ , एसडीएम आला अधिकारी रहे मौजूद ,
माल निरस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस लाइन में की गई ।।