September 19, 2025
Breaking

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस अधीक्षक खुलासा

 अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस अधीक्षक खुलासा

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)- यूपी के फतेहपुर जिले में निकाय चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए असलहा फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाने का सिलसिला लगातार जारी था, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए मौके से असलहा कारीगर, सप्लायर समेत 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने भारी तादाद में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, उपकरण और भट्ठी बरामद किया है। एसपी के मुताबिक पकडे गए सभी अभियुक्त शातिर अपराधी है जिनके खिलाफ प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी मुकदमा पहले से दर्ज हैं , जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जायेगी।


गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने असलहा कारीगर, सप्लायर समेत 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने भारी तादाद में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, उपकरण और भट्ठी बरामद की हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि सुल्तानपुर घोष थाने व खागा थाने की संयुक्त पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती में गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने असलहा कारीगर लालमन विश्वकर्मा निवासी मोहम्मदपुर गौंती, सप्लायर ओमप्रकाश सिंह निवासी गढ़ी खागा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की सूचना पर खागा कोतवाली पुलिस ने असलहा खरीदने वाले रूपचंद उर्फ बाबा, मोतीलाल, आनंद कुमार निवासी नई बाजार थाना खागा को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों के पास से 15 तमंचे, तीन अद्धी, एक सिंगल बैरल बंदूक, भट्ठी, अर्धनिर्मित तमंचे व उपकरण बरामद किये है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in