August 9, 2025

पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कुलपहाड़ में सर्किल कुलपहाड़ के सभी थानों का किया गया अर्दली रूम, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर दिये सख्त निर्देश…

 पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कुलपहाड़ में सर्किल कुलपहाड़ के सभी थानों का किया गया अर्दली रूम, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर दिये सख्त निर्देश…

    महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– आज दिनांक 29.12.2022 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा थाना कुलपहाड़ परिसर में सर्किल कुलपहाड़ के सभी थानों क्रमशः थाना कुलपहाड़, थाना पनवाड़ी, थाना महोबकंठ व थाना अजनर के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । 
        इस दौरान क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चन्द्र, सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/उपनिरीक्षक मौजूद रहे, अर्दली रुम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से समीक्षा वार्ता करते हुये विवेचना लम्बित रखने का कारण पूछा गया एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । 
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायती जांच प्रार्थना पत्रों की त्वरित जाँच कर गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, गैंगस्टर अभियुक्तों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करने तथा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए अपहृताओं की त्वरित बरामदगी हेतु भी निर्देश दिये गये ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in