पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ रूट का किया निरीक्षण भारी पुलिस बल के साथ नगर में किया पैदल मार्च

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–गुरुवार से शुरू हो रहे सावन के महीने को लेकर प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है।बुधवार को एसपी कमलेश दीक्षित ने थाना किशनी का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय,थाना परिसर,आरक्षी बैरक,हवालात,कम्प्यूटर कक्ष,मालखाना आदि को चेक किया गया।
एसपी ने थाना क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने व लंबित विवेचनाओं को समय से समाप्त करने के निर्देश दिए।एसपी ने आगामी त्यौहार कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु नगर से निकल रहे कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया गया।उन्होंने कांवड़ यात्रा के रूट में आने वाले बबूल के पेड़ों को कटवाने व बड़े गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए।एसपी ने नगर में पैदल गश्त कर व्यापारियों व आम जनता से पुलिसिंग के बारे में बात की।उन्होंने बिना हेलमेट निकल रहे बाइक सवारों को रोककर हेलमेट लगाने को कहा।इस मौके पर सीओ भोगांव चन्द्रकेश सिंह,प्रभारी थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह,पीआरओ राजीव वर्मा,एसआई शंकर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।