March 15, 2025

सुल्तानपुर BSA की हिटलरशाही: जाली दस्तावेज पर जॉब कर रही प्रिंसिपल से न की रिकवरी न ही कराया केस, शिकायतकर्ता पर दर्ज करा दिया FIR

 सुल्तानपुर BSA की हिटलरशाही: जाली दस्तावेज पर जॉब कर रही प्रिंसिपल से न की रिकवरी न ही कराया केस, शिकायतकर्ता पर दर्ज करा दिया FIR

सुल्तानपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता रजा हैदर)–उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की विवादास्पद BSA दीपिका चतुर्वेदी का एक और कारनामा सामने आया है। शहर के नेशलन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में जाली दस्तावेज लगाकर जॉब कर रही प्रिंसिपल पर शासन से निर्देश के बावजूद न उन्होंने सरकारी धन की रिकवरी कराई न ही उसे पद से हटाया। शिकायतकर्ता जब उनसे इस बाबत जानकारी करने पहुंचा तो पहले स्टॉफ से उसकी फजीहत कराया फिर हिटलरशाही दिखाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा डाला।

सात वर्षों से कर रही नौकरी

शिकायतकर्ता सुरेश प्रताप सिंह का आरोप है कि प्रिंसिपल तसनीम फातिमा ने वर्ष 2015 में नियुक्ति के समय जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये वो सेवा नियमावली के अनुरूप नहीं थे। बावजूद इसके प्रबंधक मोहम्मद शमीम ने सांठ-गांठ कर नियुक्ति कर डाला। प्रिंसिपल को हर महीने मोटा वेतन मिलने लगा। हमने बेसिक शिक्षा निदेशक के यहां पूरे मामले की लिखित शिकायत कर दी।

डीएम की जांच में आरोपों की हुई पुष्टि

शासन ने डीएम सुलतानपुर को प्रिंसिपल के खिलाफ जांच के आदेश दिये। जिस पर उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच सौंपा। जांच हुई तो लगे आरोप सत्य पाये गये। इस पर डीएम ने बीएसए को स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसे बीएसए ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। वही बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ ने वेतन वसूली और विधिक कार्रवाई के आदेश भी दिये। जिसे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अमल में नहीं लाया गया।

बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

इस बात से नाराज सुरेश बुधवार को बीएसए दीपिका चुतुर्वेदी से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापिका तसनीम फातिमा पर कार्यवाही से परहेज पर सवाल किया तो वो भड़क गई। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली नगर पहुंचे। जहां कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। अंत में बीएसए शिकायतकर्ता पर एफआईआर दर्ज करा दिया। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in