March 15, 2025

आत्महत्या

 आत्महत्या

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– जनपद महोबा में कोतवाली शिव नगर क्षेत्र के ग्राम ढिकवाहा निवासी 33 वर्षीय श्रीपत नामक युवक ने अपने खेत पर लगे पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है युवक की मौत से परिजनों वहीं मृतक के परिजन ने बतलाया कि मृतक बीते दिन अपनी ससुराल पत्नी को लेने गया था जहां उसके ससुर द्वारा उसकी पत्नी को भेजने से मना कर देने पर उसका विवाद हो गया उसी दौरान मृतक के ससुर सहित गांव के 1 पंडित द्वारा उसके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की गई जिसके चलते आत्मग्लानि से भर गया और वापस आने पर खेतों पर जाकर उसमें फांसी लगाकर अपनी जान दे दी तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है।

घनश्याम ( मृतक का भाई)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in