अचानक मौसम ने ली करबट जिले मे कई जगह गिरे ओलो के साथ पानी

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–फसल काट रहे 5 किसान ओलो की चपेट में आ गये जिन्हे ग्रामीणो की मदद 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय लेकर आए किसानों को साथ में 2 बोरी ओले भी भर कर लाए किसान
सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बीघा खेत के दुर्जनपुरा में खेतों में फसल काट रहे किसान अचानक मौसम खराब होने से बड़े-बड़े ओले गिरने लगे दिन की चपेट में कई किसान आ गए किसानों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया वहीं किसानों को कोई चोटैं तो नहीं है लेकिन ओलो की चपेट में आने से किसान ठंड से कांप रहे थे उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है!