राजकीय इण्टर कालेज के छात्रों ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

बरेली:(वसीम अहमद) बरेली राजकीय इंटर कालेज बरेली के स्काउट एवं एन सी.सी के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष जानकारी शहर के चौराहों पर दी ।
सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी दस दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के स्काउट प्रभारी ओ.पी सिंह एवं एन . सी . सी प्रभारी अविनारा चन्द्रा के नेतृत्व में स्काउट एवं एन सी सी के दोनों के द्वारा है । हैंड विल एवं पोस्टर के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहो पर बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारो को रोक कर हेलमेट लगाने और हेलमेट से जाभ की जानकारी दी गयी । सड़क पर पैदल यात्रियों को किस तरफ चलना है और सड़क पार कैसे करनी है आदि जानकारी दी गयी |
स्काउट सीनियर आशीष , एन सी सी सीनियर तुषार रस्तोगी के माध्यम से विशाल पाल , दुश्यन्त , शाने अली . लवीश सिंह , विकास , आजम , मो . फराज , अनिल कुमार राणा , आदि की सहभागिता रही ।