डर और भय के कारण छात्रों ने छोडा हास्टल,पूर्व में भी एक छात्रा के साथ हो चुका है गैंगरेप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–यूपी के झांसी में सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर पलायन शुरू हो गया है. मामला झांसी के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास का है. जहां बीती रात छात्रावास के रूम की जोर-जोर से खिड़कियां बजाई गईं. इस घटना के कारण छात्राएं काफी घबरा गईं. बताया जा रहा है कि इसी घटना के कारण वो हॉस्टल खाली कर जा रही हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला. इस मामले में छात्राओं ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाहरी लोग आधी रात को हॉस्टल के अंदर दाखिल हो गए थे. इसके बाद उनके कमरों की खिड़कियां बजाई गईं. छात्राओं की सूचना पर हॉस्टल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हरकत करने वाला व्यक्ति भाग चुका था । जैसे-तैसे छात्राओं ने खौफ के साये में रात गुजारी, जिसके बाद उन्होंने सुबह होते ही हॉस्टल खाली कर दिया।