March 16, 2025

इंग्रहाम स्कूल में दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले छात्र की उपचार के दौरान मौत, पुलिस की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम

 इंग्रहाम स्कूल में दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले छात्र की उपचार के दौरान मौत, पुलिस की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–दरअसल पूरा मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत इंग्रहाम स्कूल का है जहां बीते 13 दिनों पूर्व एक छात्र द्वारा स्कूल में दूसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला सामने आया था, वहीं घटना के 13 दिन बाद आज सुबह उपचार के दौरान छात्र की मृत्यु हो गयी है, वहीं छात्र की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, इस घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में छात्र का पोस्टमार्टम कराया गया है।

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद दिनेश कुमार जादौन ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाला कक्षा 8 का छात्र इंग्रहाम स्कूल में पढ़ता था, उन्होंने बताया कि यह बच्चा दौड़ की तैयारी कर रहा था लेकिन विद्यालय की 2 शिक्षिकाएं है जो इस पर दबाव बना रही थी, आरोप है की शिक्षिकाओं द्वारा दबाव बनाने के चलते छात्र ने विद्यालय की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, वही घटना के बाद 13 दिन तक चले उपचार के बाद आज सुबह छात्र मयंक की मृत्यु हो गई है, वहीं मयंक की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in