एल्पिस स्कूल के छात्र ने परीक्षा में फेल होने पर दे दी जान

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–बिसवां कोतवाली इलाके में स्थित एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र ने परीक्षा टेस्ट में फेल हो जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनो ने शव का बिना पीएम कराए पंचायतनामा कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बिसवां कोतवाली कस्बे के सरावगी टोला निवासी अमन पुत्र यमुना शंकर नगर के इंग्लिश मीडियम एल्पिस ग्लोबल स्कूल में दसवीं का छात्र था।
लोग बताते हैं कि अमन पढ़ने में अच्छा था अपने घर का सबसे छोटा व लाडला था। अभी हाल में ही विद्यालय में परीक्षा टेस्ट लिया गया था। जिसमें अमन फेल हो गया था। फेल हो जाने का सदमा अमन सह न सका। जिससे आहत होकर अमन ने घर के ही कमरे में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस हादसे के दौरान युवक के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। घर के अन्य लोग अमन को न पाकर खोजते हुए जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि अमन लटक रहा है। आननफानन में उसे सीएचसी बिसवां लाये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिसवां कोतवाली पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजन की सहमति पर शव को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बिना पीएम कराए शव का दाह संस्कार कर दिया।
बिसवां पुलिस का कहना है परिजन पीएम के लिए राजी नहीं थे। शव का पंचायत नामा करा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।