March 16, 2025

डीएम की पहल पर छात्रा बनी डीएम

 डीएम की पहल पर छात्रा बनी डीएम

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–डीएम की पहल पर छात्रा बनी डीएम,एक दिन का डीएम बनकर छात्रा ने सुनी समस्याएं,महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की पहल,जिले कई विभागों में छात्राओं को बनाया गया एक दिन का इंचार्ज,एसपी सीडीओ डीपीआरओ व सभी एसडीएम बनी छात्राएं,अर्पिता सेंगर बनी डीएम व राधिका गुप्ता बनी एसपी,रव्यांशी ओमर सीडीओ व सृस्टिमाला बनी डीपीआरओ,डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी की पहल।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in