सड़कों पर घूम रही आवारा गायों को नगर निगम द्वारा रेस्क्यू कर भेजा गया गौशाला।

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा गायों को लेकर विशेष अभियान जिलों में चला रखा है। सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को रेस्क्यू कर गौशाला भेजने का कार्य किया जा रहा है। आवारा गायों को कूड़े करकट में वितरण करते हुए देखा जाता है। जिसकी वजह से बहुत सी गायों को गंभीर बीमारी से सामना करना पड़ता है। कूड़े में पड़ी पॉलिथीन को भी गाय खा जाती हैं, गायों के पेट में वह पॉलिथीन इकट्ठी होने की वजह से उनकी स्थिति मरणासन्न में पहुच जाती है। इन्हीं सब कारणों से गायों को बचाने के उद्देश्य से प्रदेश के जिले भर में नगर निगम के द्वारा गाया को रेस्क्यू कर गौशाला में भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। दरअसल अलीगढ़ में प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा सड़कों पर घूम रही आवारा गायों को रेस्क्यू कर गौशाला मैं भिजवाने का कार्य किया जा रहा है।आपको बता दें कि अलीगढ़ जिले में बहुत सी जगह पर गायों को कूड़े करकट में वितरण करते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सी वीडियो एवं फोटो वायरल होने के बाद से हिंदूवादी संगठनों में काफी रोष का माहौल देखा गया। उनका कहना था कि एक तरफ प्रदेश सरकार गायों को लेकर सक्रिय है लेकिन दूसरी ओर गाय कूड़ा खाने को मजबूर जब इस बात का आगाज नगर आयुक्त अमित आसरे को हुआ तो उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों को सड़कों पर घूम रही आवारा गायों को रेस्क्यू कर गौशाला भिजवाने की व्यवस्था की, नगर आयुक्त अमित आसरे ने कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि जब तक सड़कों पर घूम रही आवारा गाय को रेस्क्यू कर गौशाला नहीं भैया जाएगा जब तक कर्मचारी अपना कार्य सुचारू रूप से करते रहें। वही गाय पकड़ने वाले दस्ते मैं सम्मिलित निगम कर्मचारी रंजीत ने बताया कि नगर आयुक्त की मंशा के अनुसार हम गायों को रेस्क्यू करने का कार्य लगातार कर रहे हैं। रविवार एवं सरकारी छुट्टी वाले दिन भी हमारा यह कार्य लगातार चल रहा है। हम प्रतिदिन 2 से 3 घंटे में आठ से 10 गायों को रेस्क्यू कर गौशाला में शिफ्ट कर रहे हैं । जब तक शहर की एक – एक आवारा गाय गौशाला में शिफ्ट नहीं हो जाती तब तक हमारा कार्य लगातार यूं ही चलता रहेगा।