सड़क पर घूमते आवारा गोवंशीय पशु, जिम्मेदार अधिकारियों ने मूंदी आंखे

बरेली/उत्तर प्रदेश:(वसीम अहमद)– योगी सरकार की गायों लेकर बनाई गई तमाम कोसिसे नाकाम होती दिखाई पड़ रही हैं जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार गायों के रख रखाओं के लिए करोड़ों रुपए का खर्चा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर गाय और गोवंसीय पशु गोशालों की जगह सड़को पर आवारा घूमते दिखाई देते हैं और इस ओर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाना तो दूर नज़रे उठा कर भी नहीं देखते जिससे आए दिन सड़को पर चलने वाले राहगीरों के साथ इन भटकती हुई गायों और गोवंशीय पशुओं से टकराने से हादसे सामने आते रहते है गौर करने वाली बात यह है कि अगर प्रशासनिक अधिकारी और गोशालाओं के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से ऐसे ही कन्नी काटते रहे तो सड़को पर घूम रहे इन गोवंशीय पशुओं द्वार वाभिस्य में बड़े हादसों की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।
आप देख सकते हैं बीच सड़क पर किस तरह से यह गाय बैठी हुई है जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा साफ दिखाई देता है और इन गायों की भी जान जाने का खतरा बना हुआ है, यह कोई 1 दिन की बात नहीं है रोजाना दिन और रात में इसी तरह सड़को पर हमेशा गोवंशीय पशुओं को घूमते, बैठे देख सकते हैं, कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि यह गोवंशीय पशु पूरा रोड ही घेर लेते हैं जिससे आने जाने वाले वाहनों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना कर पड़ता है और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है ।
बरेली के चौपुला पुल से अयूब खां चौराहा की तरफ उतरने पर अक्सर ही गायों का जमावड़ा लगा रहता है गौर करने वाली बात यह भी है कि क्या कभी नगर निगम के अधिकारी या कोई प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी इधर से नहीं गुजरती।
2 दिन पहले ही एक आवारा सांड ने एक बच्चे की जान भी ले ली थी इसके बावजूद इस ओर किसी का कोई ध्यान ही नहीं है।