September 19, 2025
Breaking

यूपी के विभिन्न जनपदों में आसमान में दिखा अजीब नजारा

 यूपी के विभिन्न जनपदों में आसमान में दिखा अजीब नजारा

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी )–यूपी के विभिन्न जनपदों में आसमान में दिखा अजीब नजारा,जनपदों के विभिन्न कस्बों में भी देखा गया आसमान में यह विचित्र दृश्य,एलियंस का विमान या खगोलीय घटना यह तो कोई खगोलविद् ही बता पाएगा,आकाश में उड़ती ट्रेन जैसी आकृति देखकर हैरत में पड़े लोग,एटा जिला मुख्यालय के नजदीक भगीपुर के लोगों ने आसमान में देखा ये विचित्र नजारा,देर शाम लगभग 7:15 बजे आसमान में दिखी उड़ती ट्रेन जैसी विचित्र आकृति।

Bureau