August 9, 2025

दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर घायल

 दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर घायल

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरेशी)–कासगंज जनपद के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के नगला ठकुरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया, इस विवाद में दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले और मारपीट हो गई, इस मारपीट में दोनों पक्षो की तरफ से 9 लोग घायल हो गए,सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज़ के लिए गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया, वही पुलिस दोनों पक्षो में हुई मारपीट के मामले में जांच कर रही है।

आपको बतादे कि दो पक्षो में हुई मारपीट का यह मामला थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के नगला ठकुरी गांव का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले बीरेंद्र और पंचम सिंह नाम के व्यक्तियों में विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो की तरफ से लाठी डंडे निकल आए, और दोनो पक्षो में मारपीट हो गई, इस मारपीट में बीरेंद्र पक्ष की तरफ से तीन लोग घायल हो गए,जिनमे बीरेंद्र, पान सिंह,और सुधा शामिल है, दूसरे पक्ष की तरफ से रवेंद्र, पंचम सिंह ,गजेंद्र, उर्मिला, विपिन, और विनीता घायल हो गई,वही घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो के घायलों को इलाज़ के लिए गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षो में बीते दिनों गांव में हुए दुर्गा जागरण में विवाद हुआ था,जो गांव के लोगो ने शांत करा दिया था,जिसको लेकर दोनो पक्षो में तनातनी थी, जिससे दोनो पक्षो में मारपीट हो गई जिसमे दोनो पक्षो की महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in