March 15, 2025

एसटीएफ ने नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन को किया गिरफ्तार

 एसटीएफ ने नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन को किया गिरफ्तार


प्रायगरज/उत्तर प्रदेश:(एस एम आमिर)–प्रयागराज यूनिट पूरे उत्तर प्रदेश के छह अलग-अलग जिलों से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही चार लोग चेकिंग के दौरान भाग खड़े हुए पूरा मामला प्रयागराज के एसटीएफ द्वारा सूचना के आधार पर प्रयागराज कानपुर गोंडा वाराणसी चित्रकूट मिर्जापुर मैं बनाई गई अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में औचक छापेमारी के दौरान 5 लोग गिरफ्तार हुए इन पांच में से तीन लोग प्रयागराज बहरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए जबकि दो लोग कानपुर एवं वाराणसी से गिरफ्तार हुए जबकि परीक्षा केंद्रों में सघन चेकिंग से घबराकर 4 लोग फरार हो गए।

बतादें चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज करेली में लेखपाल मेंस के पेपर के दौरान परीक्षा देने आए छात्रों ने हंगामा किया स्कूल परिसर से लेकर गेट के बाहर तक छात्रों ने जमकर हंगामा किया छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन की मदद से एक छात्रा को नकल करवाया जा रहा था यह भी आरोप लगाया कि स्कूल की मिलीभगत से एक छात्रा को चिट देकर नकल करवाया जा रहा था हंगामा को देखते हुए स्कूल प्रशासन भी थाने की फोर्स बुला ली छात्रों का आरोप है कि ओ एम आर सीट के साथ स्कूल प्रसासन ने छेड़खानी की है छात्रों ने कहा कि जब तक स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक छात्र यहां से जाने वाले नहीं है

इस विषय में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्रों में ब्लूटूथ डिवाइस के सहायता से नकल कराने की कोशिश की जा रही की सूचना पर प्रयागराज की एसटीएफ इकाई में सूचना के आधार पर अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की जिसमें इस पूरे मामले का मास्टर माइंड विजयकांत पटेल निवासी हसनपुर थाना बहरिया प्रयागराज को नकल कराने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया उसके द्वारा दिए गए निशानदेही जिलों के स्कूलों में छापेमारी के दौरान उसके सहयोगी दिनेश कुमार यादव और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनकी संयुक्त सूचना के आधार पर वाराणसी और कानपुर से 11 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है वही 4 परीक्षार्थी सघन चेकिंग से घबराकर परीक्षा केंद्रों से भाग खड़े हुए जिनकी तलाश जारी है।

Bureau