नगर निगम का सौतेला व्यवहार

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–ज्ञनगर निगम द्वारा अवैध होडिंग हटाने का कार्य किया लेकिन उन्नाव गेट से लेकर पंचवटी तक अवैध होडिंग का जगह जगह अंबार लगा हुआ है आज सुबह होडिंग हटाने के लिए नगर निगम द्वारा टीम भेजी गई थी उस टीम के द्वारा उन्नाव गेट पर नामचीन व्यक्ति की सिर्फ एक ही होडिंग हटबाई गई जबकि अभी देखा जाए तो उन्नाव गेट से लेकर पंचवटी तक अवैध होडिंग लगी हुई है नगर निगम इन अवैध होंडिंगो को हटाने से क्यों दर रहा।