थाना अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने कुंडल लूट मामले में दो चोरों को किया गिरफ्तार

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद आशा बहू से कुंडल लूट कांड में शमसाबाद थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की जामा तलासी के दौरान एक कुंडल तथा 250 रुपए की नगदी भी बरामद मुखबिर की सूचना पर लंका मैदान के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लाडाम पुर दोयम निवासी आशा बहु शीतला देवी पत्नी रमेश बाबू को उस वक्त अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूटपाट का शिकार बना लिया गया था जब 7 जुलाई की दोपहर रिश्ते के देवर धर्मेंद्र कुमार के साथ बाइक द्वारा धर्मेंद्र के बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज गई थी वापसी के दौरान ग्राम धम गमा थाना शमसाबाद सीमा क्षेत्र के निकट अज्ञात अपाचे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा आशा बहू से कुंडल लूट कर अंजाम दिया गया था।
लूटपाट की घटना के बाद शमशाबाद थाना पुलिस तथा एसओजी टीम प्रभारी के अलावा सर्विलांस प्रभारी द्वारा जांच पड़ताल की गई थी सूत्रों के मुताबिक पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शमशाबाद थाना पुलिस ने रात्रि के दौरान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ममापुर में छापामार कर लगभग सवा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था जिसको लेकर गांव की 3 दर्जन महिलाओं ने पकड़े गए लोगों को निर्दोष बताकर थाने का घेराव किया था लेकिन थानाध्यक्ष के समझाने पर महिलाएं थाने के निकट बैठ गयी थी।
बीते दिवस की रात्रि गस्त के दौरान शमसाबाद थाना पुलिस ने लंका मैदान के निकट बाइक सबार दो लोगों को गिरफ्तार किया जामा तलाशी के दौरान एक सोने का कुंडल तथा ₹250 की नकदी बरामद हुई प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया रात्रि गश्त के दौरान लंका के मैदान के निकट बाइक सवार दो लोगों को देखा गया संदेह होने पर रोका गया तो दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
जामा तलाशी के दौरान आरोपियों से एक कुंडल तथा ₹250 की नकदी बरामद हुई उन्होंने यह भी बताया पकड़े गए युवकों में नन्हे पुत्र अतर सिंह दिलीप कुमार पुत्र विश्राम सिंह ग्राम ममापुर कोतवाली कायमगंज के निबासी हैं रात्रि 9:40 पर शमशाबाद थाना पुलिस को कामयाबी मिली दोनों आरोपियो को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।