एटा में थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा में थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली नगर पुलिस ने 2 आरोपियों को सट्टे की खाई वाडी करते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह व एएसपी धनन्जय सिंह कुश्वाहा के कुशल निर्देशन में कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम ने दोनों शातिर सट्टेबाजों योगेंद्र पुत्र करतार सिंह और नरेश राय पुत्र देशराज को गिरफ्तार कर 13 जी एक्ट सट्टा में भेजा जेल,
इन दोनों शातिर सट्टेबाजों योगेंद्र, नरेश राय को कोतवाली नगर को थी कई दिनों से तालश, लंबे समय से मिल रही थी इनकी सट्टेबाजी में लिप्त की शिकायतें,
थाना कोतवाली नगर का मामला।