August 10, 2025

एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस

 एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस

पीड़ितों को तुरंत दे न्याय: एसडीएम

कुरावली/मैनपुरी:(दिलनवाज)– एसडीएम युगान्तर त्रिपाठी व सीओ संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना गया। एसडीएम ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश देते हुये पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए टीम गठित की गयी।रसेमर में चरागाह की सरकारी ज़मीन लगभग 150 बीगा की शिकायत ग्राम प्रधान अमन यादव ने की जिसमे एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत यादव को मौके पर भेजकर नापतौल की।

इस मौके पर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ संजय कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी,कस्वा इंचार्ज राजकुमार, उपनिरीक्षक मुकुल कुमार, भूपेंद्र कुमार यादव, सतेंद्र सिंह सोनकर, कां. मोहन कुमार, विनीत भाटी, मुंशी विकास, नरेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह लेखपाल असित यादव, विनोद भारती, प्रशांत यादव, राकेश यादव, ऋषि शाक्य, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Bureau