August 10, 2025

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह आज जिला भ्रमण पर

 प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह आज जिला भ्रमण पर

मैनपुरी बाईपास प्रस्तावित स्थल का लोक निर्माण मंत्री के साथ करेंगे निरीक्षण

मैनपुरी:(दिलनवाज)- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 07 जुलाई को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। पर्यटन मंत्री प्रातः लखनऊ से प्रस्थान कर मध्यान्ह 12 बजे निरीक्षण भवन में लोक निर्माण मंत्री के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे, अपरान्ह 01.15 बजे मैनपुरी बाईपास प्रस्तावित स्थल का लोक निर्माण मंत्री जी के साथ निरीक्षण करेंगे, अपरान्ह 1.45 बजे कचहरी रोड बस स्टेण्ड के सामने बबलू पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास पर जायेंगे तद्ोपरांत 03 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने दी है।

Bureau