रात में अचानक बबीना थाने पहुंचे एसएसपी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज बबीना कस्बे में अचानक पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबीना थाने का किया औचक निरीक्षण आपको बता दें कि बबीना कस्बे में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देर रात पहुंचे और बबीना मार्केट का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को जांचा कि सही काम कर रहे या नहीं जिन की दुकाने सोने चांदी आभूषण की है और उनमें में सीसीटीवी कैमरे नहीं है उन दुकान दारो को कहा गया कि आप अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
सराफा बाजार होते हुए कपड़ा बाजार बबीना मेन मार्केट होते हुए सीधे बबीना थाना पहुंचे जहां उन्होंने महिला डेस का निरीक्षण किया और प्रार्थना पत्रों का भी अवलोकन किया आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का भी गंभीरता से जांचा परखा और सख्त हिदायत देते हुए बताया कि फरियादी के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए हर एक शिकायती पत्र का बारीकी से जांच कर कार्रवाई करे और उसका निस्तारण किया जाए सही समय पर
फर्यादी के साथ द्रुवेहार ना करें।