नेशनल पी जी कॉलेज भोगांव में विश्व रक्तदान दिवस पर भाषण संगोष्टी एवं पोस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भोगांव/मैनपुरी:– नेशनल पी जी कॉलेज भोगांव में विश्व रक्तदान दिवस पर भाषण संगोष्टी एवं पोस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदान दिवस एवं विश्व महासागर दिवस पट 3 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जे एस कौशल के आदेश पर विश्व रक्तदान दिवस और महासागर दिवस मनाया गया कर्नल जे एस कौशल ने एन सी सी के कैडेट्स को रक्तदान करने एवं जनता को रक्तदान करने को प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ एस के एस यादव ने कैडेट्स को बताया की रक्तदान जीवन दान है प्राचार्य ने कहाँ की रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है और कहा कि जो लग नदी नालों में गंदगी करते हैं उससे जल प्रदूषण फैलता है उसकी अपील को कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से रक्तदान की जानकारी दी पोस्टर में दीक्षा गौर कामिनी शिवि तपस्या का पोस्टर का पोस्टर रक्तदान को प्रेरित करता था।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी एस पी सिंह, अवदेश कुमार, सूबेदार चमन लाल, हवलदार दिग्म्बर सिंह, थापा, संजय सक्सेना, अमित कुमार, पंकज दीक्षित, आनंद मोहन,अनस हुसैन, मौजूद रहे।