पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद बैजनाथ रावत की उपस्थिति मे हुई विशेष प्रिकॉशन डोज की शुरुआत

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:( अज़मी रिज़वी )–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव मसौली मे कोरोना से बचाव को लेकर गुरुवार को आयोजित विशेष प्रिकॉशन डोज की शुरुआत पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने की।पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने कहाकि जीवन और जीविका दोनो की सुरक्षा के लिए टीका बहुत जरूरी है जिसके लिए सीएचसी पर फ्री प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों से अपील है कि वह कोरोना से बचने के लिए यह डोज अवश्य लगवाएं।
बताते चले कि पहले सिर्फ 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को ही यह सुविधा मिल रही थी।लेकिन अब सभी लोगो को यह डोज लगायी जा रही है।उन्होने कहा कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगे हुए छह महीने का समय हो गया है वह बूस्टर डोज लगवा सकते है।
उल्लेखनीय हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की सतर्कता डोज लगवाने में 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।दूसरी डोज लगवाने के छह महीने बाद सतर्कता डोज लगवाई जा सकती है।
इस मौके पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार दोहरे, सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ सर्वेन्द्र सिंह,भाजपा नेता राजकुमार सोनी,आशीष वर्मा,शशि कुमार गुप्ता,रामकेवल,प्रवीण मिश्रा सहित डीसीपीएम सुनीता पाल, संगिनी प्रतिभा,प्रेम श्रीवास्तव, लक्ष्मी शर्मा,वन्दना प्रजापति फार्मेसिस्ट अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।