August 8, 2025

भारत के राष्ट्रपति महामहिम माननीय द्रोपदी मुर्मू जी क़ो अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव के लिए दिया विशिष्ट आमंत्रण l

 भारत के राष्ट्रपति महामहिम माननीय द्रोपदी मुर्मू जी क़ो अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव के लिए दिया विशिष्ट आमंत्रण l

दिल्ली:(ब्यूरो रिपोर्ट)–सम्मेदशिखर जी-अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा के भव्याति भव्य महामहोत्सव के लिए परम पूज्य साधना महोदधी उभयमासोपवासी उभयमासोपवासी अंतर्मना आचार्य १०८श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के सिंहनिष्क्रीडित व्रत 557 दिन की अखंड मौन साधना में श्री सम्मेद शिखरजी के स्वर्णभद्र कूट में अपनी साधना में लीन हैं। जिसका महापारणा 28 जनवरी 2023 को ओर भव्याती भव्य महामहोत्सव महाप्रतिष्ठा जो कि दिनांक 27 जनवरी से 3 फरवरी 2023 में होना निश्चित हुआ आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज का विशेष आशीर्वाद और महामहोत्सव के अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे भारत के राष्ट्रपति महामहिम माननीय द्रोपदी मुर्मू जी क़ो अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए समिति की और विशिष्ट आमंत्रण प्रदान किया गया l


आदरणीय महामहिम ने आमंत्रण क़ो सहर्ष स्वीकार किया, यह हम सभी गुरु भक्तो व जैन समाज के लिए गौरव की बात है lइस आमंत्रण देने में आकाश जैन,ऋषभ जैन,देवेंद्र जैन अहमदाबाद,मनोज जैन,कैलाश सेठी धूलियान,से विशेष रूप से उपस्थित थे कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,विवेक जैन कोलकोत्ता।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in