September 19, 2025
Breaking

झांसी के विकास में समाज सेवियों व महिलाओं का विशेष योगदान: डा. संदीप सरावगी

 झांसी के विकास में समाज सेवियों व महिलाओं का विशेष योगदान: डा. संदीप सरावगी

मार्केट संवाद द्वारा किया गया समाजसेवियों का झांसी रत्न से सम्मान

————————–

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मार्केट संवाद के मुख्य संपादक रवि त्रिपाठी द्वारा राजकीय संग्रहालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी डा. संदीप सरावगी, मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य, संजय पटवारी, व संत राम पेंटर। मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. संदीप सरावगी ने झांसी के विकास में समाज सुधारक, समाज सेवियों व महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुए डा. संदीप सरावगी ने कहा कि वीरांगनाओं के नगर झांसी में पैदा होना मेरा सौभाग्य है स्वतंत्रता से लेकर आज तक झांसी के विकास में कार्य करने वाली ऐसी मातृशक्तियों को नमन व चरण वंदन करता हूं। डा. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया धर्मपत्नी रचना कुदरिया बेटी तान्या गुप्ता की तारीफ व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार कलर्स ब्यूटी पार्लर द्वारा कई असहाय, गरीब परिवार की बेटियों को निःशुल्क श्रृंगार की व्यवस्था केवल झांसी में कलर्स ब्यूटी पार्लर व संघर्ष सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से संभव हो पा रहा है। ओर आगे भी निरंतर जारी रहेगा। शब्दों को विराम देने से पहले डा. संदीप सरावगी ने कहा समाज के व्यक्तियों के आंसु पोछने का कार्य संघर्ष सेवा समिति करती है और भविष्य में करती रहेगी। झांसी रत्न अवार्ड से सम्मानित होने वालों में कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया धर्मपत्नी रचना कुदरिया सहित समस्त स्टाफ, पंडित जमुना प्रसाद बाजपेई, बालकिशन कुशवाहा, दीदी नीति शास्त्री, रजत अर्चना मि सुरिया, शालिक राम नामदेव, प्रदीप तिवारी, विकास पटेल, अजय पुरवार, संजीव गुप्ता दिनेश कुशवाहा, मुकेश सेन आदि रहे इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण विनोद वर्मा सुशांत गेंडा, राकेश अहिरवारव व अन्य सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन दीदी नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
अन्त में मार्केट संवाद के संवाददाता अनिल मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, समाजसेवियों व सदस्यों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in