एस.पी. सिंह बघेल ने मैनपुरी के ग्राम लोधीपुर में वृक्षारोपण किया

मैनपुरी:(दिलनवाज)- विधि एवं न्याय राज्य मंत्री भारत सरकार एस.पी. सिंह बघेल ने वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान- 2022 के अन्तगर्त विकास खंड मैनपुरी के ग्राम लोधीपुर में वृहद स्तर पर किये गये वृक्षारोपण में वृक्ष रोपित करते हुये कहा कि वन सम्पदा पृथ्वी की अनमोल धरोहर है, इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कतर्व्य है, हमें अपने और आगे आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण करना ही होगा। उन्होने कहा कि वृक्ष मनुष्य को शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, प्रदूषण को रोकते हैं, पानी के बहाव एवं मिट्टी के कटान को रोकने के साथ ही पयार्वरण संतुलन को बनाने में सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि निरतंर विकास के कारण वन क्षेत्र में कमी आयी है, जिसके कारण वृक्षों की संख्या घटी है, वृक्षों की कमी के कारण पयार्वरण में असंतुलन पैदा हुआ है, केन्द्र- प्रदेश सरकार पयार्वरण सुधार की दिशा में तेजी से कायर् कर रही है, वन महोत्सव के अन्तगर्त प्रदेश में बड़ी संख्या में आज पौधे रोपित किये जाने का अभियान संचालित है, अभियान के दौरान आगामी 02 दिन में भी पौधे रोपित होंगे। उन्होने कहा कि आन्दोलन को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करायी गयी है, अभियान में व्यापारिक संगठनों, स्वयं सेवी संगठनों, एन.सी.सी., एन. एस. एस., युवक, महिला मंगल दलों, स्वैच्छिक संगठनों आदि की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराकर जनपद हेतु निधार्रित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूतिर् की जायेगी।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने वृक्ष रोपित करते हुये कहा कि हमारे देश में कई वृक्षों को पूजा जाता है, नीम, पीपल, आंवला, बरगद आदि वृक्षों में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है, जिन वृक्ष की हम पूजा करते है उनमें औषधीय गुणों का भंडार होता हैं, जो हमारी सेहत को बनाये रखने में मददगार होते है। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के कायर्क्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक कर उन्हे पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा, वृक्षों को गोद लेने की परंपरा डालनी होगी, पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना होगा, प्रदूषण कम हो एवं हम पयार्वरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए संतुलित विकास की ओर अग्रसर हो, इसके लिए हमें अनिवायर् रूप से वृक्षारोपण का सहारा लेना होगा।
उन्होने कहा कि ग्लोबल वामिर्ंग, जलवायु परिवतर्न, प्रदूषण के कारण पूरे भू-मंडल की स्थिति चितांजनक है, पयार्वरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण ही महत्वपूर्ण है, हमें वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में अपनाना होगा। श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए काफी लाभदायक हैं, वातावरण में फैली काबर्न डाइ- ऑक्साइड को वृक्ष जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल कर हमें पूरी जिन्दगी आॅक्सीजन प्रदान करने का काम करते हैं, वृक्षों की पत्तियों , छालों एवं जड़ों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती है, वृक्षों से रसदार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं साथ ही वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं इनके छाया में पशु-पक्षी ही नहीं बल्कि मनुष्य को भी चैन की सांस मिलती है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपरजिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, घिरोर, नवोदिता शमार्, शिव नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूवर् विधायक अशोक सिंह चैहान आदि उपस्थित रहे।