March 15, 2025

आज़मगढ़ उप चुनाव को देखते हुए सपा ने बड़ा दांव खेला दिया

 आज़मगढ़ उप चुनाव को देखते हुए सपा ने बड़ा दांव खेला दिया

लखनऊ/उत्तर प्रदेश:–आज़मगढ़ उप चुनाव को देखते हुए सपा ने बड़ा दांव खेला दिया है। अब इस का कितना लाभ उपचुनाव में मिलेगा या नही ये समय बताएगा ।

खबर है कि समाजवादी पार्टी ने जिन सुशील आनन्द को आज़मगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था और उनका टिकट बदल के धर्मेंद्र यादव को दिया है । पार्टी अब उन्हें एमएलसी बनाने जा रही है ।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है के सपा ने एमएलसी के लिये दलित कोटे से सुशील आनन्द का नाम तय कर दिया है । इन्हें मिला कर अब तक एमएलसी के लिये चार में से तीन नाम तय कर लिये गये हैं । जबकि चौथे पर असमंजस अभी बरकरार है ।

सपा को 13 में से चार एमएलसी सीट मिलनी है, नामांकन की आखरी तारीख 9 जून है ।

अब तक सपा ने भाजपा छोड़ के सपा में आये पिछड़ी जाति के बड़े नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये मैनपुरी की करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव का नाम एमएलसी के लिये तय कर दिया था और अब आज़मगढ़ के दलित नेता व राज्यसभा सांसद रह चुके बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनन्द को दलित कोटे से एमएलसी बनाने का मन बना लिया है । पार्टी मुस्लिम कोटे से भी एक एमएलसी बनाना चाहती है । मगर अभी तक नाम नही तय हो पा रहा है ।

मुस्लिम प्रत्याशियों में दो नामो की पार्टी में ज़्यादा चर्चा है

पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता व सहारनपुर से विधायक रह चुके इमरान मसूद व सीतापुर की लहर पुर सीट से विधायक रह चुके जासमीर अंसारी में से किसी एक को एमएलसी बनाने पर पार्टी विचार कर रही है ।

ऐसी चर्चा है कि आज सपा के दो ही प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या और सोबरन सिंह यादव नामांकन करेंगे । बाकी के दो प्रत्याशी कल या अंतिम दिन नामांकन करेगे ।

Bureau