March 15, 2025

एसपी ओमवीर सिंह बड़ी कार्यवाही सुहवल एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

 एसपी ओमवीर सिंह बड़ी कार्यवाही सुहवल एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– खबर गाजीपुर से है।जहां एसपी ओमवीर सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एल थाना प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।एसपी ने सुहवल एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को कार्यवाही में लापरवाही,स्वेच्छारिता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया है।

बताया जा रहा है कि निलंबित किये गए एसएचओ और पुलिस कर्मी उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बगैर मछलियों से भरा ट्रक पकड़ने चंदौली जिले में पहुंच गए थे।जिस पर कार्यवाही करते हुए एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।निलंबित लोगों में सुहवल एसएचओ बागीश विक्रम सिंह थाने का 1 एसआई और 4 कांस्टेबिल शामिल हैं।

ओमवीर सिंह,एसपी गाजीपुर

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in