March 15, 2025

बीजेपी सरकार में मेरे विधायक रहते विकास नही हुआ यह साबित करें सपा विधायक वरना मानहानि के मुकदमे को तयार रहें। छत्रपाल सिंह गंगवार

 बीजेपी सरकार में मेरे विधायक रहते विकास नही हुआ यह साबित करें सपा विधायक वरना मानहानि के मुकदमे को तयार रहें। छत्रपाल सिंह गंगवार

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)– बरेली की 118 बहेड़ी विधान सभा के पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा विधायक अताउर रहमान के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा की क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह भाजपा सरकार में उनके कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए पिछले दिनों सपा विधायक अता उर रहमान के दावों पर निशाना साधते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक जी अपनी बात साबित करें नहीं तो मानहानि के मुकदमे के लिए तयार रहें।

प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा बताए गए कार्यों में से अताउर्रहमान कोई भी कार्य ऐसा साबित कर दें जो मैं बता रहा हूं और वह कार्य मेरे द्वारा नही कराया है तो वह सियासत छोड़ देंगे। वरना मेरे द्वारा जो कार्य कराए है उन्हें देखकर वह (अताउर्रहमान) सियासत छोड़ दें या मानहानि के लिए तैयार रहे।

उन्होंने आगे कहा कि स्नातक नामाँकन में जब अताउर्रहमान से सामना हुआ तब उन्होंने व्यवहारिकता दिखाते हुए हाथ भी मिलाया। वह क्षेत्र के विधायक है लोगों ने उन्हें विधायक बनाया है इस नाते उन्होंने उनका सम्मान किया। और अगले ही दिन वह (अता उर रहमान) उनके लिखे पत्रों पर गलत बयान देते है। ।


उन्होंने कहा अताउर्रहमान पहली बार भाजपा के समर्थन से विधायक बने। 2012 के चुनाव में उन्हें जबरन 18 वोटों से हराकर सपा के विधायक बने और 2017 के चुनाव में तीसरे नम्बर पर आए। उन्होंने कहा विपक्ष के विधायक की क्या स्थिति होती है वह खुद भी रहे हैं इसीलिए यह बात वह खुद भी जानते है। उनके पत्र ऐसे ही पड़े रहते है। हां आज वह विधायक नही है पर काम कराने में वह किसी विपक्ष के विधायक से ज्यादा ताकत रखते है। खमरिया पर डैम वह बनाकर रहेंगे यह उनका क्षेत्र के किसानों के लिए वादा है। जब डैम का काम शरू होगा सब देखेंगे भी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सड़के बनवाई,शवदाह गृह बनवाए, बहेड़ी में 50 बेड का अस्पताल बनवाया, मल्हपुर सबराह में आयुर्वेदिक अस्पताल, फरीदपुर में सीएचसी बनवाया। सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया। कोरोना काल मे विधायक निधि से सेनेटाइजर की व्यवस्था कराई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in